SEARCH RESULTS
109 items found for ""
- Unraveling Dreams: Quest of Love
"She's in the garden, looking for her friends. Today, they decided to do a photo session in all-white dresses amidst the white flowers in the garden. She's calling for her friends, but no one is responding. She gets ecstatic and tries to call Prisha, but the phone doesn’t connect. She feels that she's alone in the widespread garden. She calls for her friends one by one, but there's no answer. “Oh no! Where did they go? I asked them to wait for me, where are they?” “And they got this dress for me. If I keep roaming around, the wet grass will stain my dress. Prishaa! Where are you?” She was self-talking when she heard a commotion from the other side. As she hurried towards the other side, she dashed into someone, and the person held her, saving her from the fall. “I am sorry!” She's shocked, but as she tries to look up at the person’s face…..” She wakes up. She has seen the same dream again! She couldn’t see his face again! Huh! It has happened umpteen times with Tarini that she'd wake up from her dreams whenever she attempted to look at his face. She curses herself for failing again to have a look at him. To know more about the Tarini and her dreamscapes, please read the story on the Penmancy website here: https://penmancy.com/unraveling-dreams-quest-of-love/
- Rekindled Hearts: The Journey of Transformation
She’s sitting on the swing in the garden. Her eyes are teary and she seems a little upset. She’s a five-year-old girl and she’s murmuring something to herself. It seems that she’s lonely so it’s obvious for her to sit and cry even if someone shouts at her. She has a sensitive soul. Her trance is broken when the swing is pushed forward. Oh! Someone has pushed it. She smiles, as she finds it to be her friend. It’s a boy of her age; he smiles at her. He gives the swing another push and then moves in front of the swing. She stops the swing and asks him to sit on it. He obliges and she looks at him. “Thank you!” She says. “For what? For letting you swing? That’s what I am supposed to do.” He smiles at her. “No, for coming to look for me. Mumma is angry with me; she didn’t come to check on me. So, thank you for coming.” The girl replies innocently. “I saw you alone, so I am here. How can I leave my best friend alone?” He replies in the same tone and it makes her smile. The girl and the boy are best friends. He is a year older than her. These two are inseparable souls, as their mothers tag them. She might not listen to her mother, but she listens to her best friend and the case is vice versa. The bond that they share is pious and beautiful and their parents are in awe of the relationship that the two kids share. It’s unusual to find such a kind of bonding between small children, but these two are different. Their parents are proud of them and they hope that these two will remain the same as they are at the moment. The little girl looks at him, holds his hand in hers and gives it a light squeeze. She then smiles at him and it seems that she’s contemplating a lot before speaking. “ You need to promise me something.” She looks at him. “What’s it? I will make a promise, but only if I can do it. Mumma says, We must not make a promise for the name; we must try to abide by the promise." He asks, sensing that she may ask something that he might not fulfil. “You promise me that you will always be by my side. I know we might not be together, but you will always support me.” She looks at him. “We will be together. No one will be able to take us away. Promise, I will be with you forever.” He says this keeping his other hand on hers. “Yes, we will do something together, just like Papa and Uncle do.” She says so, and he agrees with her. She smiles brightly and then she hugs him. The two remain in the hug for a long time until they hear their mothers calling for them and then they head inside the house. To read the full story, visit the story on Wattpad. The link is given below: https://www.wattpad.com/1420599548-rekindled-hearts-the-journey-of-transformation
- Unwavering Bonds: A Mother-Daughter Saga
Sanvi and Sritha reach home after a dinner treat with Natasha. Sanvi hugs her mother out of love and pride. Finally, her mom has moved on and achieved everything that she desires. “Thanks, Ma. For choosing yourself. Also, for teaching me that a woman is enough to fight with the world alone.” “I must thank you, honey. For showing me the right way. Had you not been there, we couldn’t have got this.” Sritha says while looking at her award. The mom and daughter have paved paths for each other and have achieved the solitude they wanted to create for themselves. Women are the true game-changers. To read the full story, visit the Penmancy link below: Unwavering Bonds: A mother-daughter saga
- Emotional Love
Love is a boundless county you never know the love you hold it happens in a jiffy sometimes etched with whatsapp and gram which become your safe haven it can happen anytime unknown to the flow of life for, love flows with the soul.
- An Anonymous Warrior
She’s an angel in disguise her purpose complies love is mysterious life is anonymous she sores through difficulties all alone, tied up with responsibilities A woman so pretty, She’s the family’s guiding light, world’s knight in shining armour.
- Book Review: Fahrenheit 451 by Ray Bradbury
A powerful read. When I started reading it, I found it to be very confusing. Montag was a fireman, whose actual job was to burn books. It struck me later when I read it further. Montag, too, realised the truth after his meeting with Clarrise. The truth hit him hard, and he conserved a few books. In the time, when people were arrested for such a minimal thing, the author has elaborated everything very nicely and minutely. Montag is a rough and tough guy, his actions define his character and I could see a change in his demeanour. He started realising what he had done all his life. The author says, that each person has a book that they want to keep with themselves. That's quite true. When Montag realises the actual meaning behind the burning of books. As he runs away to conserve the books, he is told the importance of books. My favourite instances from the book: "We'll pass the books on to our children, by word of mouth and let ourchildren wait to pass to another." "It's better to keep the books in old heads, where no one can see it or suspect it. We are all bits and pieces of history and literature." "Everyone must leave something behind when they die." "Each person has a book that they want to remember." These are thoughts that are worth remembering. Overall, an interesting read. This journey of Montag is quite relatable. :)
- Book Review: The Summer of Heroes by Maya Spark
A promising entertainer for people of all ages. The Summer of Heroes is quite an entertainer with three kids - Joe, Rita, and Alex. Scruffy and Oliver add a cherry to the cake. Alex and Rita are visiting India for the first time with Zoe being their guide. Zoe's father is a sweetheart as he handled the kids really well. Oliver and Scruffy are on their own adventures which is quite interesting. The cases on which the three little detectives work are super entertaining. Like, Alex caught the thief in the blink of an eye, so I had to re-read it to understand it again. Finding the lost trophy and then golf sessions were entertaining. Scruffy and Oliver's journey for the dream teacher is quite interesting. It was so nice that the animals used peacock feathers for communicating. How beautiful! I enjoyed the book. Kudos to the author for writing such an entertainer.
- कोरोना काल के उपरांत जीवन की चुनौती
जिंदगी का दूसरा नाम चुनौती ही है। जीवन एक संघर्ष है। जीवन में इंसान को अपनी राह स्वयं बनानी पड़ती है। कुछ लोगों को अपनी मंज़िल जल्दी मिल जाती है वहीं कुछ लोगों को बहुत मेहनत करने के बाद भी अपनी मंज़िल नहीं मिल पाती। कुछ कमियाँ रह ही जाती है। पर, यही तो ज़िंदगी है। और जिंदगी का मतलब है हमेशा आगे बढ़ते रहना। कोरोना महामारी ने हम सभी को यह तो समझा ही दिया है कि ज़िंदगी अप्रत्याशित है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसलिए जिंदगी को कभी हल्के में ना लें। हमें अपना स्वयं का ध्यान रखने की बहुत आवश्यकता है। हम सभी जानते है कि बीते तीन साल से पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई थी। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस महामारी का असर अब तक है, पर अब काफी हद तक स्थिति सम्भल चुकी है। साथ ही, कोरोना काल के बाद, सभी के लिए जीवन बदल चुका है और कुछ नई चुनौतियाँ भी सामने आई हैं। जीवन में चुनौतियाँ तो आती ही रहती हैं। कोरोना की वजह से कई ऐसे बदलाव भी आए जो शायद कभी किसी ने नहीं सोचे होंगे। चाहे वो बच्चे हो या बड़े -बूढ़े, सभी की जिंदगी बदल चुकी हैं। सरल भाषा में कहा जाये तो इस महामारी ने ज़िन्दगी का महत्त्व समझा दिया हैं। आइये, जानते है कुछ नई चुनौतियाँ जिनसे अब जनमानस लड़ रहा हैं: शिक्षण और आर्थिक चुनौतियाँ कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की शिक्षा और देश की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ा है। कोरोना काल के दौरान यही सबसे बड़ी चुनौती रही है और अभी भी है। महामारी के दौरान हर चीज की तकनीकी कार्यविधि आ चुकी है। चाहे शिक्षा संबंधी कार्य हो या कार्यालय और व्यापार से संबंधित कार्य हो, हर जगह तकनीक ने अपना घर बना लिया है। कोरोना काल में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ गया है। लॉकडाउन हो जाने के कारण जब सभी लोग घर में बंद हो गए, तो हर चीज कंप्यूटर और मोबाइल पर आ गई है। हर चीज को करने की डिजिटल तकनीक आने लगी है। अब तो सभी लोगों को, चाहे बच्चे हो या बड़े, सभी को तकनीक से रिश्ता जोड़ना पड़ेगा। तकनीकी दुनिया में हर दिन एक नया आविष्कार होता है, या कोई तकनीक आ जाती है। अब यह एक चुनौती हैं जिसे सभी को सीखना होगा। स्कूल की पढ़ाई भी अब मोबाइल और लैपटॉप पर होने लगी है। आजकल पढ़ाई के लिए किताबों से ज्यादा मोबाइल और लैपटॉप की जरूरत पड़ने लगी हैं , क्योंकि अब सब चीजें इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं। हर तरह के काम को आसान करने के लिए कई ऍप्लिकेशन्स बना दी गई हैं। स्कूलों में ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि टीचर के लिए भी ये ऍप्लिकेशन्स काफी काम की है। इम्तिहान भी अब कंप्यूटर पर होने लगे हैं। लेकिन इससे बच्चों की सेहत पर काफी असर पड़ा है। आधुनिक तकनीक से काम तो आसान हो गया है , लेकिन अब सेहत का काफी ध्यान रखना होगा, यह भी एक चुनौती ही है। लॉकडाउन के दौरान चाहे निजी कार्यालय हो या सामाजिक, सभी जगह घर से कार्य की सुविधा दे दी गई थी। कई कार्यालयों में अब तक यह सुविधा चल रही है वहीं कई कार्यालय, पहले की तरह शुरू हो चुके है। परंतु घर से कार्य में कुछ असुविधायें भी है। जो लोग घर से काम करते है, आम तौर पर, उन्हें गर्दन और कमर दर्द की समस्याएँ होती है। साथ ही लोगों से ना मिल पाना भी एक चुनौती है, जरूरत पड़ने पर तुरंत बात नहीं की जा सकती, जो कि एक बहुत बड़ी हानि है काम के प्रति। अब सभी को अपनी सेहत को ध्यान में रख कर काम करने की आवश्यकता है। अब जब सब कुछ सामान्य होने लगा है, तो अब वक्त है अपनी तकनीकी कुशलता और शिक्षण कुशलता को बढ़ाने का। बहुत कुछ बदल चुका है और इसलिए हमें भी आगे बढ़ना होगा। अब हमें ऑफिस में काम करने और अकेले काम करने के बीच बैलेंस बनाना सीखना होगा। अपनी कार्य शक्ति को जगाना होगा, और नए कौशल सीख कर आगे बढ़ना होगा। हमें अपने व्यक्तित्व को सुधारना होगा जिसके लिए हम आत्म विकास के कोर्सेस कर सकते हैं। नई चीज़ें सीख कर हम अपनी योग्यता बढ़ा सकते है। आने वाले समय में हर नई चीज को सीखने की तत्परता ही हमें सफलता की ओर ले जाएगी। आर्थिक व्यवस्थाओं पर भी कोरोना का काफी असर पड़ा है. चाहे वो कोई निजी संस्था हो या बैंक, या फिर टूर एंड ट्रैवल कंपनी या ट्रांसपोर्ट, हर बिजनेस ने काफी लॉस पाया है। भारत से बाहर के देशों में फ्लाइट सुविधा बंद होने के कारण, टूर एंड ट्रैवल कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन अब देश और ज़िंदगी पुनः ट्रैक पर आ रही है, उम्मीद करते है ये नया समय, नई खुशियां लेकर आए। महामारी का राजनीति और धर्म पर असर कोरोना महामारी की वजह से ही सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दिया था। साथ ही धार्मिक स्थानो को भी बंद कर दिया था। आज भी कई जगह पाबंदियां पहले की तरह ही हैं। लेकिन अब कई धर्म स्थाल खुल गए है पर उन्हें पहले जैसी स्थिति में आने में काफी वक्त लगेगा। कई लोगों का कहना है कि जीवन में अनिश्चितता तो बहुत है, तो इस महामारी के बाद हमें जिंदगी नए सिरे से शुरू करनी होगी। धर्म हमेशा प्रचलित रहेगा। सामाजिक जीवन पर महामारी का प्रभाव कोरोना के कारण सामाजिक जीवन भी काफी प्रभावित हुआ है। सब कुछ बंद हो जाने और साथ ही दूरियों को बनाए रखने के आदेशों के कारण, सभी लोग आपस में मिलने से कतराने लगे है। अब भी कई लोग इसी प्रोटोकॉल को मान रहे हैं। इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव अकेले रहने वाले युवाओं और एकल परिवारों पर पड़ा है। अकेले होने की वजह से उन सभी ने अपनी बीमारी का अकेले सामना किया है। इसमें परिवार की महिलाओं पर ज्यादा असर हुआ है। उन्हें घर भी सम्भालना है और साथ ही परिवार भी। और यह काफी चुनौतीपूर्ण काम है। यों तो रोजमर्रा की जिंदगी में भी औरत ही परिवार संभालती है लेकिन इस महामारी के दौर में वो काफी मुश्किल रहा। वहीं जो लोग संयुक्त परिवार में थे , वे एक दूसरे के पास रहे और एक दूसरे का ध्यान रख कर , मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा। परिवार और मित्रों से ना मिलना, घर में बंद रहने से, कई लोग डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य के शिकार भी हुए हैं। साथ ही कई लोगों ने अपने परिवारजनों , मित्रों को खोया है , तो वो भी एक चुनौती ही है , क्योंकि, हमें उनके बिना रहने की आदत नहीं होती। हालांकि, ऐसे कठिन समय में भी महिलाओं ने ही हिम्मत जुटाई और कई महिलाओं ने पीड़ित लोगों तक खाना पहुँचाया , वहीं दूसरों ने भी ऐसे ही कामों को अपना कर जरूरतमंद लोगों की मदद भी की। यह एक प्रशंसनीय कार्य है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर असर कोरोना महामारी के बाद, सबसे बड़ी चुनौती जो सामने आई है वो है सेहत। सेहत है तो ज़िन्दगी खूबसूरत है। सेहत बनाये रखने के लिए हमें अपने आप कर ध्यान देना चाहिए। कोरोना वायरस अपने कई दुष्प्रभाव छोड़ कर गया है। कोरोना होने के बाद कई लोगों को दूसरी बीमारियों का सामना भी करना पड़ा हैं। यह भी सुनने में आया है कि कई लोगों को दिल से सम्बंधित बीमारियों की शिकायत हुई हैं। इसके अलावा शारीरिक तौर पर भी लोगों में कमज़ोरी पाई गई है। कई लोगों ने खुद में कमज़ोरी महसूस की हैं। हालांकि, हर बीमारी की दवाई हैं, लेकिन ऐसा लगता है की कोरोना का मुख्य साइड इफेक्ट यही है की लोग कमज़ोर हो गए है। कम शब्दों में कहा जाए तो कोरोना कोई ना कोई बीमारी पीछे छोड़ गया है। कोरोना वायरस के बाद खुद पर ध्यान देना ज़रूरी हो गया है। यदि कुछ तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत मिलें और समस्या का इलाज करवाएं। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन होने की वजह से हर चीज तकनीकी हो चुकी है। यहां तक कि कई लोगों ने टेलीहेल्थ को चुन लिया है। उनके लिए वर्चुअल सेटिंग अधिक महत्व रखती है। सुनने में आया है कि 55% लोग वर्चुअल केयर से खुश है। वहीं दूसरी तरफ, डाक्टर और फिजीशियन इस पक्ष में नहीं है, अब तो स्थिति में काफी सुधार आया है और अब सब कुछ सामन्य होने लगा है। सेहत का सबसे ज्यादा प्रभाव मेंटल हेल्थ पर हुआ है। घरों में बंद रहने के कारण कई लोग, चाहे वो बच्चे हो या बड़े , सभी की मानसिक सेहत पर काफी असर हुआ है। बच्चों को पढ़ाई की चिंता की वजह से , वहीँ माता पिता को सेहत और पढ़ाई, सभी का भय था। आज हालात काफी सुधार गए हैं परंतु, अपने आप का खयाल रखना ही अब खुशियों की चाभी है। एक ही रूटीन का अनुसरण करने से, महामारी के डर की वजह से भी लोग काफी परेशान हुए है। सभी इतने परेशान थे कि अपनी बात किसी और से साझा ना कर सके। मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन जैसी समस्याएँ घातक हो सकती है।ऐसे में सभी को एक दूसरे का ख्याल रखने की ज़रूरत है। मन में कोई बात ना रखें, कोई समस्या हो तो अपने घरवालों से, दोस्त या डॉक्टर से ज़रूर बात करें। कोरोना महामारी अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सुनने में आया है कि एक नया वेरिएंट आ चुका है और सावधानी बरतने जरूरी है। जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है, और हमने नई चुनौतियों का सामना करते रहना पड़ेगा। इसी के लिए नई तकनीकों को सीखना ही हमारे हित में है। और सबसे अहम बात यह है कि यदि हम अपने आप पर भरोसा रखें, तो हर मुश्किल को हम पार कर सकते है। इस महामारी ने हमें यह सिखाया है कि जीवन में सहनशीलता और आपसी सहयोग का होना कितना महत्तवपूर्ण है। साथ ही हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए , तभी हम जिंदगी की चुनौतियों का सामना कर पाएंगे। इस नए समय में हम सभी को निरंतर नई चीज़ें सीखनी पड़ेगी, तभी हम आगे बढ़ सकते है।
- बिखरते सामाजिक मूल्य - कारण और निदान
सामाजिक मूल्य समाज के प्रमुख तत्व है. यह मूल्य वे मानक है जिनके आधार पर हम किसी के व्यवहार, लक्ष्य,और गुणों को सही-गलत या अच्छा - बुरा ठहराते हैं। डॉ राधाकमल मुखर्जी कहते हैं कि मूल्य मानव समूहों और व्यक्तियों के लिए प्राकृतिक और सामाजिक दुनिया के साथ सामंजस्य स्थापित करने के उपकरण है। दुर्थीम के अनुसार मूल्य सामाजिक सदस्यों की मानसिक अनुक्रिया का परिणाम होते है। इन्हीं मूल्यों के आधार पर हम समाज की प्रगति, उन्नति और परिवर्तन की दिशा निर्धारित करते है। हमारा जीवन इन्हीं सामाजिक मूल्यों पर निर्भर रहता है। ये मूल्य ही व्यवहार का सामान्य तरीका है। सामाजिक मूल्य समाज को व्यवस्थित रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह मूल्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पाए जाते है। जब भी हम एक नई चीज शुरू करते है , तभी यह सामाजिक मूल्य हमारे काम आती है। परिवार एक महत्तवपूर्ण सामाजिक संस्था कही जाती है। एक परिवार के माध्यम से संस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का संरक्षण होता है। हालांकि, हर समाज की विचारधारायें अलग अलग हो सकती है। सामाजिक मूल्यों के आधार पर ही सामाजिक तथ्यों और अनुभवों का ज्ञान मिलता है। निम्न नैतिक मूल्य जो समाज में होने ही चाहिए: बड़ों का आदर करना हर संस्कृति का आदर करना परिवार को वक़्त देना क्षमा कर देना हर परिस्थिति में धैर्य रखना खुद पर भरोसा रखना सब की मदद करना समभाव से चलना हमेशा सच के साथ चलना दया करना सभी के साथ प्रेम से रहना यह सभी सामाजिक मूल्य आदिकाल से चले आ रहे हैं, और इन्ही मूल्यों पर समाज का विकास सम्भव है। मनुष्य के अंदर इन सामाजिक मूल्यों का का विकास होने से वो मानवता के सही दिशा में ले जा सकते है। ये मूल्य ही मनुष्य को अपनी इच्छाओं, आकांक्षाओं और उद्देश्यों का ज्ञान करवाते है और साथ उन्हें अपने परिवार और सामाजिक संबंधों में सामंजस्य बैठाने में सहयोग प्रदान करते है। बदलते सामाजिक मूल्य आधुनिक समय में नैतिक और सामाजिक मूल्य बदलते जा रहे हैं। सरल भाषा में कहा जाए तो सामाजिक मूल्य गतिशील होते है। सामाजिक मूल्यों में परिवर्तन समाज की व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। इन मूल्यों में परिवर्तन की वजह से धन का महत्व बढ़ गया है। आइए जानते है कुछ समस्याएं, जिनकी वजह से सामाजिक मूल्य बदल रहे है: आधुनिक तकनीक: आधुनिकता ही इस समय की सबसे बड़ी समस्या है। आधुनिक तकनीक ने लोगों की सोच को बदल दिया है। सामाजिक मीडिया ने अपनी एक अलग जगह बना ली है। इस तकनीक ने लोगों के बात करने के तरीके को बदल दिया है। आजकल लोग मिलने के बजाय सामाजिक मीडिया पर बात करना पसंद करने लगे है। सामाजिक मीडिया भी एक समस्या है। जो उनको दिखता है, उसे ही सच मान लेते है. वैसे भी सामाजिक मीडिया में लोग वही डालते है जो वो दिखाना चाहते है। उसके परे लोग कुछ देखना भी नहीं चाहते। और फिर प्रतिस्पर्धा शुरू होती है और सभी एक दूसरे की बराबरी करने में लग जाते है। प्रतिस्पर्धा की वजह से ही सामाजिक मूल्य टूटते जा रहे है। आधुनिक समय में सभी लोग कंप्युटर, मोबाइल में व्यस्त रहते है। इस वजह से आज सभी मशीनी मानव बन चुके है और सामाजिक मूल्य अपना महत्व खो चुके है। किसी के पास समय ही नहीं है दूसरों के लिए। सभी अपने आप को ही महत्व देना जानते है। परिवार: सामाजिक मूल्य परिवार से ही मिलते है। जैसे कि हम जानते है कि परिवार भी दो प्रकार के हो गए है – एकल और संयुक्त परिवार. पुराने समय में सभी लोग संयुक्त परिवार में रहा करते थे। उस समय बच्चे, बड़ों को देख के सब सीख जाते थे। जैसे जैसे बड़े करते थे बच्चे भी वैसा ही करते थे। परंतु अब एकल परिवार ज्यादा हो गए है और ऐसे में बच्चे अकेलापन महसूस करते है और ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद करते है। काम की वजह से आज के युवा अपने परिवार से दूर हो गए है। आजकल बड़े शहरों में सबको काम करना पड़ता है। जब माता पिता दोनों ही काम पर चले जाते है, तो बच्चे घर में अकेले रह जाते है। समय ना दे पाने के कारण माता पिता अपने बच्चों की हर इच्छा पूरी करते है। वे अपने आप के बारे में ही सोचते है और अब वे बहुत स्वार्थी हो गए है। उनकी उम्मीदें बढ़ चुकी है, और अब वे सब कुछ अपने लिए ही चाहते है। वे दूसरों के प्रति कोई भाव नहीं रखते। आजकल बच्चे बहुत अधीर हो गए है, और उन्हें नैतिक मूल्यों की ज्यादा जानकारी भी नहीं रहती। संस्कृति: यों तो दुनिया में कई अलग अलग संस्कृतियां है, किन्तु, सामाजिक मूल्य तो सभी के लिए एक समान है। हाँ, भिन्न संस्कृतियों के लोगों की अपनी अलग अलग धारणाएं है,और इसी वजह से कई बार सामाजिक मूल्य बदल जाते है। और अब तो संस्कृतियों में भी आधुनिकता आ चुकी है और इसका सबसे ज़्यादा असर सामाजिक मूल्यों पर पड़ा है क्योंकि आधुनिकता की चमक में हम अपने सनातन मूल्यों को भूल चुके है। अर्थव्यवस्था: आज के समय में नौकरी सबसे महत्वपूर्ण है। अर्थव्यवस्था भी सामाजिक मूल्यों के टूट जाने की एक वजह है। आजकल नौकरियाँ भी बदल रही है और जैसे जैसे लोग महत्वकांक्षी होते जा रहे है, सभी को अपने आप की परवाह है। वे लोग अपनी खुशियों को बढ़ाने में और अपनी महत्वकांक्षा को पूर्ण करने में ही लगे रहते है। ऐसे में वे सामाजिक मूल्य भूलते जा रहे है। सामाजिक मूल्यों को निभाना उन्हें एक बोझ लगने लगा है। नैतिक मूल्य पैसे से हार जाते है। विज्ञान: विज्ञान में भी निरंतर बदलाव आ रहे है। हर सामाजिक मूल्य के पीछे वैज्ञानिक सिद्धांत बता दिया गया है जिस वज़ह से बदलाव आ रहे है। हर परम्परा के पीछे एक वैज्ञानिक कारण दे दिया गया है। इस वजह से सही -गलत को पहचानना मुश्किल हो गया है। इन्हीं कारणों से पारंपरिक महत्व कम हो गया है और लोग अपनी परम्परा और तरीके पीछे छोड़ते जा रहे है, उनके शब्दों में आधुनिकता से हाथ मिलाना ही समझदारी है। राजनीति: राजनीति भी सामाजिक मूल्य टूटने का एक मुख्य कारण है। हमारे देश में ही कई राजनीतिक पार्टियां है और सभी की अलग विचारधारा और सोच है, जब ये विचारधारायें और सामाजिक मूल्य आपस में टकराते है तो सबसे ज्यादा असर सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर ही पड़ता है। भूमंडलीकरण: भूमंडलीकरण भी एक कारण है। आजकल आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया की वजह से सभी लोग जुड़े हुए है और इस वजह से सभी की विचारधारा बदल रही है, क्योंकि कई संस्कृतियां एक साथ जुड़ गई है तो उस वजह से लोग आधुनिक संस्कृति अपनाने पर जोर दे रहे है। नैतिकता और सामाजिकता: इन दोनों के बीच का सामंजस्य बिठाना भी एक कारण है कि आज सामाजिक मूल्य बिखर रहे है। यदि कोई अपने बारे में सोचे तो यह कहा जाता है कि वो समाज के बारे में नहीं सोचता और इस वजह से आज सामाजिक मूल्य कहीं ना कहीं बिखर रहे है। सामाजिक मूल्यों को बचाए रखने के लिए कुछ निदान: कहा जाता है कि परिवर्तन संसार का नियम है। आज के समय में सामाजिक मूल्यों में बहुत बदलाव आ चुका है। बहुत सारे बदलाव आ चुके है जिस वजह से सामाजिक मूल्य बिखर रहे है। शिक्षा: शिक्षा के माध्यम से लोगों में सामाजिक मूल्यों के बारे में जागरुकता फैलानी चाहिए। विद्यालयों में नैतिक शिक्षा को एक विषय के रूप में पढ़ाना चाहिए। यों तो परिवार ही बच्चों की प्रथम पाठशाला होता है लेकिन विद्यालयों में भी इन सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही, चाहे बड़े हो बच्चे, सभी को ईन मूल्यों का पालन करना चाहिए। आखिर बच्चे वही सीखेंगे जो वे देखेंगे। सभ्य संस्कारों को बाल्यकाल से ही विकसित किया जाना चाहिए। कहानियों और नाट्य मंचन के द्बारा सामाजिक मूल्यों का महत्व दर्शाना चाहिए। बच्चों को सामाजिक मूल्यों के बारे में सिखाने के लिए पौराणिक और एतिहासिक कहानियों से बेहतर कोई जरिया नहीं होता। उन्हें किताबें और कहानियाँ पढ़ने की आदत डालें। सामाजिक कार्यक्रमों से शिक्षा : हम सभी एक समाज का हिस्सा है। यहां रहकर सभी से मेल-जोल रख कर ही हम एक साथ रह सकते है। ऐसे में समय समय पर समाज के अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इन कार्यक्रमों में अलग अलग विषयों की चर्चा होनी चाहिए जिससे सभी को एक नई सीख मिले। जब कई लोग एक साथ आते है तो बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। परस्पर कार्यशैली: समाज में रहते हुए हमें एक दूसरे की कार्यशैली पर ध्यान देना चाहिए। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हम हर किसी से कुछ ना कुछ सीखें। विशेष तौर पर बच्चों को समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का उदाहरण देना चाहिए। परिवार: प्रेमचंद कहते है कि कुल की प्रतिष्ठा भी विनम्रता और सद्व्यवहार से होती है, हेकड़ी और रुआब दिखाने से नहीं। बच्चे आदर, दया, क्षमा, सच बोलना, यह सब घर से सीखते है। इसीलिए परिवार को प्रथम पाठशाला कहा गया है। परिवार में सभी सदस्य, बड़े और छोटे, परस्पर बोलचाल, मर्यादा, और लिहाज से वातावरण स्वस्थ और अनुकरणीय बनाए। यदि हम समाज में एक साथ रहेंगे, एक दूसरे को समझेंगे, और साथ ही बच्चों को सही शिक्षा देंगे, तो ही हम एक सामाजिक इकाई के रूप में आगे बढ़ पाएंगे। सामाजिक मूल्यों को सम्भाल कर रखना समाज की जिम्मेदारी है। नैतिक मूल्य हैं मनुष्य के आधारस्तंभ, सही पथ पर जीवन यात्रा करें आरंभ। सभी को कोशिश करनी होगी, तब ही हम इन सामाजिक मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों के लिए हस्तांतरित कर के रख पाएंगे। जब आज की युवा पीढ़ी इन मूल्यों को समझेगी, अपनाएगी, तभी हम एक समाज के रूप में आगे बढ़ पाएंगे।
- Book Review: Broken Dreams - A Callipur Murder Mystery by Aditya Banerjee
Kudos to the author for writing such an intriguing story. It started in the simplest way but it turned out to be an interesting and intriguing plot. It kept me on my toes. I never thought that a place in a nearby place could bring the murderer into the limelight. Shankar Sen is a responsible police officer, I liked him and his serious involvement in the case. ❤️Nitya has been his sole support throughout the case. She tended to like Shankar, and I am wondering what decision the lady took in the end. Truly, like Shankar said "the mystery that you can't solve in the present might have links in past". I truly resonate with this thought. His superiors didn't want him to visit Sahibganj, but he did manage to solve the mystery. The family which wasn't given much importance, turned out to be the real culprit. I was really intrigued in the end, to know the culprit and I was shocked.. Truly, it was not justice given, but yeah, a closure was given, and maybe the truth was brought to light. Well-penned! I loved the story.