top of page

खालीपन!

Writer's picture: Roohi BhargavaRoohi Bhargava





खालीपन इस दुनिया का

एक नजरिया है,

सब के लिए अलग,

पर दर्द बहुत देता है।


जब अपनों का नज़रिया बदलता है,

दर्द बड़ा होता है,

कुछ कह तो ना पाते है,

बस यूँ ही मन मार कर रह जाते हैं।


एक खालीपन सा रह जाता है,

जब लोग और उनके नजरिए बदल जाते है।


5 views0 comments

Related Posts

See All

Comments


bottom of page